चौखुटिया/ यहां एक व्यक्ति घर पर कच्ची शराब बनाकर उसे बेचने की फिराक में था। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उसे 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत दिवस थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग की गई।
इस बीच ग्राम दुधलिया मनराल में पूरन सिंह नेगी के कब्जे से एक प्लास्टिक के केन में 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कच्ची शराब अपने घर पर ही बनाई थी जिसे बेचकर वह आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहता था। चौखुटिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी पूरन सिंह नेगी उम्र- 43 वर्ष पुत्र स्व मोहन सिंह नेगी तोक विष्णुधार, ग्रामसभा दुधलिया मनराल, चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस टीम में थाना चौखुटिया से अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद व हेड कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे।