चम्पावत, विद्या मंदिर में चौपाल लगाकर बच्चों को दी जी-20 की जानकारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

लोहाघाट/ भाजयुमो द्वारा एक अभियान के तहत स्कूली बच्चों को जी 20 के राष्ट्रीय महत्व की जानकारी दी जा रही है। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय ने बुधवार को विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चौपाल लगाकर छात्र छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के विषय में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉 सोमेश्वर, स्यूनराकोट निवासी दरबान सिंह ने पास के जंगल में फांसी का फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।

पाण्डे का कहना था कि मनुष्य द्वारा प्रकृति से लालच किए जाने के बाद ही प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने लगा। उन्होंने जी 20 के उद्देश्यों एवं इससे देश को मिलने वाली उपलब्धियों की भी विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर जोशी तथा संचालन जिला मंत्री विकास गिरी ने किया। इस अवसर परज़िला महामंत्री गंगा पाटनी जी, जिला आईटी संयोजक मन्नु जोशी, मण्डल अध्यक्ष विनोद बगौली, संजय बगौली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर दिनोंदिन ऊंचाइयां छूते जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां जलाशय में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जी 20 से जुड़े बीस देशों के प्रतिनिधियों द्धारा यहां की जा रही बैठकों के जरिए यहां की आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक परम्पराओं से रूबरू होने के बाद इन देशों में उत्तराखंड की विदेश पहचान होने से पर्यटन व धार्मिक पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
फोटो – चौपाल को संबोधित करते हुए एडवोकेट गौरव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *