सोमेश्वर, स्यूनराकोट निवासी दरबान सिंह ने पास के जंगल में फांसी का फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

सोमेश्वर/ स्यूनराकोट गांव में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
थाना क्षेत्र अंतर्गत हवालबाग ब्लॉक के ग्राम स्यूनराकोट एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। स्यूनराकोट निवासी दरबान सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 62 वर्ष का शव गांव से सटे जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां जलाशय में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में।

थाना पुलिस सोमेश्वर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। लेकिन पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिवार के साथ ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ में महिला यात्री द्वारा शराब मांगने के वीडियो को वायरल करने वाले युवक का पुलिस ने किया चालान।

मृतक दरबान सिंह के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। उनका एक बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। जबकि दूसरा बेटा घर में दुकान चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *