चम्पावत, जंगल में घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने शव किया बरामद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

चंपावत/ जिले के बूम वन रेंज के सूखीढांग वन क्षेत्र में जंगल मे घास लेने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाए जाने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना पर बूम वन रेंजर गुलजार हुसैन व चल्थी चौकी पुलिस इंचार्ज सुंदर कोरंगा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक महिला 45 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग जिला चम्पावत निवासी है। पुलिस व वन विभाग की टीम शव को कब्जे में लेकर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए घटना स्थल से रवाना हो गए है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, तीन बच्चों की मां को लेकर हेयर ड्रेसर हुआ फरार, सेल्फी ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, आक्रोशित हिंदूवादी संगठनो ने बाजार में किया प्रदर्शन।

इस पूरे घटना क्रम में रविवार को ग्राम धुरा के गजार में गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी। सूचना उपरांत वन विभाग व पुलिस टीम ने घटना स्थल पर स्थानीय लोगो के साथ पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया। वही साथ ही पंचनामा भर कर टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, बच्चों को न पढ़ाना अध्यापकों को पड़ गया भारी, प्रभारी प्रसिंपल सहित 8 अध्यापकों के वेतन पर बीईओ ने लगाई रोक।

उक्त मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूखीढांग वन क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को रविवार की सुबह लगभग दस बजे ग्राम धूरा के गजार गांव में महिला को बाघ ने मार डाला है। मृतक महिला का नाम 45 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग जिला चम्पावत बताया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक, आज से बदल गए हैं बहुत नियम, महगांई भी सीधे आपके जेब को करेगी ढीली।

घटना स्थल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। उक्त मामले की सूचना उपरांत घटना स्थल पर पहुंचने वाले अधिकारियों में एसडीओ वन विभाग, रेंजर बूम गुलजार हुसैन, चल्थी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कोरंगा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट के अलावा अन्य वन कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *