हल्द्वानी/ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी आय प्रमाण पत्र देने पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदा गौरा योजना का लाभ उठाने के लिए यह गलत प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए गए
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है परियोजना अधिकारी हल्द्वानी शीला रौतेला के अनुसार इंटर पास लाभार्थियों को नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जाता है जिसके लिए कुल 333 आवेदन उन्हें प्राप्त हुए थे।
आवेदनों की जांच कराई गई तो इनमें दो आवेदन गलत पाए गए जिनमें फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाए गए थे मुकेश कुमार और प्रकाश बोरा द्वारा लगाए गए आय प्रमाण पत्र गलत पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।