पिथौरागढ़/ उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरना मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में जा समाईं। इस हादसें में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला मुख्यालय से तीन लोग कार संख्या यूके 05-1770 में सवार होकर लगभग 12 किमी दूर गुरना मंदिर पानी भरने पहुंचे। पानी भरने के बाद तीनों जिला मुख्यालय की ओर वापस लौटने लगे। कार बैक करते वक्त चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलते ही ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त टीमों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव अभियान चलाया।