भिकियासैंण, अनियंत्रित होकर वाहन समाया 200 मीटर गहरी खाई में, 2 महिलाओं की मौत 01 की स्थिति गंभीर हायर सेंटर के लिए रेफर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ अनियंत्रित हो कर पिकअप वाहन लगभग 2 सौ मीटर गहरी खाई में जा समाया इस हादसे में दो महिलाओ की दर्दनाक मौत हो गयी वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि एक व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, कई विभाग नही दे रहे हैं अपने यहां हुए अतिक्रमण की सही जानकारी।

घटना अल्मोड़ा जिले के खौ ढैय्या के निकट की है।
शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र बाटूला दल्मोड़ी – बघाड़ मोटर मार्ग पर खौ ढैय्या के निकट पिकअप संख्या यूके 04 सीए 4761चालक समेत चार लोगो को लेकर जा रहा था तभी अचानक चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा जिस कारण पिकअप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, कल हुए भीषण सड़क हादसे में काल के गाल में समाए, सेना के 2 जवानों सहित 7 लोगों का सरयू गोमती के संगम पर गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार।

स्थानीय लोगों ने घायलों का रेस्क्यू कर अपने वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दो महिलाओं यशोदा देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी कुंदन सिंह व मोहनी देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कृपाल सिंह, निवासी ग्राम बघाण को मृत घोषित कर दिया। जबकि वाहन चालक कुंवर सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र लाल सिंह की गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, 29 वर्षों बाद अब नैनी सैनी एयरपोर्ट से शुरू होगी नियमित हवाई सेवा।

वही चौथा व्यक्ति जोगा सिंह उम्र 45 वर्ष ने वाहन को अनियंत्रित होता देख वाहन से बाहर की ओर छलाँग लगा दी जिस कारण उसकी जान बच गयी। दोनो महिलाओ की मौत से परिवारों मे कोहराम मचा हुआ है ओर क्षेत्र शौक की लहर है। क्षेत्रीय विधायक डाक्टर प्रमोद नैनवाल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *