बागेश्वर/ पिथौरागढ़ जिले के तेजम तहसील में हुई वाहन दुर्घटना में असमय काल के गाल में समाए सात लोगों की अंत्येष्टि सरयू तट पर की गई जबकि भनार के तीन मृतकों की अंत्येष्टि गांव के ही उनके पैतृक घाट पर की गई।
मृतकों में सेना के दो जवानों को कौसानी से आई सेना की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। गुरूवार की सुबह होकरा मंदिर जाते वक्त शामा- तेजम मोटर मार्ग में हुई बोलेरो दुर्घटना में बागेश्वर जनपद के शामा के सात व भनार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें सभी मृतक बागेश्वर जनपद के थे।
घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम करने के बाद पिथौरागढ़ प्रशासन से ही शवो को परिजनों को सौंप दिया गया जिनमें से सेना के जवान शंकर सिहं व सुंदर सिंह को कौसानी से नायब सूबेदार दीप चंद्र के नेतृत्व में आई टुकड़ी ने शस्त्र उल्टे करके अंतिम सलामी दी।