इन तीनों छात्रों का राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट के लिए भी चयन हुआ था। गत वर्ष प्रांत स्तर पर विद्या भारती द्वारा आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताओं में इन छात्रों ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया था।
प्रधानाचार्य मोहन जोशी की अध्यक्षता में आचार्य जीवन तिवारी के संचालन में हरीश, भूपेश देव, चंद्रकांत पाटनी, दीपा दीदी आदि लोगों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।