उत्तराखंड ग्रामीण बैंक जैंती शाखा द्वारा प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना का दिया गया लाभ।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अलम़ोडा/  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक जैंती शाखा द्वारा प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिया गया। कुछ समय पहले लोहना ग्राम प्रधान किरन कबडवाल की अचानक मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉 सब्जी के क्रेट में भरकर ला रहे थे गांजा, एसओजी/ANTF व सल्ट पुलिस ने, 10 लाख से अधिक कीमत का गांजा भरकर ले जा रहे, 02 तस्करों को किया गिरफ्तार।

लेकिन उन्होंने अपना 436रू सालाना की प्रीमियम के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया था। लेकिन आज इस योजना के तहत उनके पति लोहना (जैंती अल्मोडा) निवासी नवीन चन्द्र कबड्वाल पुत्र परमानन्द कबड्वाल को बीमा की राशि 2लाख रु का क्लेम दिया गया। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर शैलेन्द्र जोशी उन्होंने अपने बचत खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाया था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में केएफसी व मैक डोनाल्ड की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगे 62 लाख रुपए।

तब शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र जोशी द्वारा उनके पति को इस बीमा योजना के बारे में अवगत कराया था। परिवारजनों द्वारा क्लेम किया गया और दस्तावेज बैंक शाखा में जमा करवाये गये।। बैंक द्वारा तत्काल दावा संबंधित बीमा कम्पनी को प्रेषित किया गया।बीमा राशि मिलने पर नवीन चन्द्र कबडवाल ने बैंक का धन्यवाद किया और लोगों से भी बैंक की बीमा योजना से जुड़ने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *