बागेश्वर/ यहां एक मकान में किराए पर रहने वाले परिवार के रसोई में रखे गैस सिलिंडर में आग लग गई इस बीच आस-पास अफरातफरी का माहौल बना रहा। सिलिंडर में लगी आग की चपेट में आने से परिवार सदस्य आंशिक रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर फायर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर न केवल आग को पूरी तरह से बुझाया बल्कि झुलसे परिवार सदस्यों को शीघ्र उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया।
बागेश्वर पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शनिवार सुबह फायर स्टेशन बागेश्वर को बागेश्वर नगर क्षेत्र के मंडलसेरा जीतनगर के पास एक घर की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर फायर स्टेशन इंचार्ज आईएफएम गणेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल पहुंची और अग्निदुर्घटना भवन स्वामी गोविन्द लाल के किराये में रह रहे अनिक कुमार, निवासी कांडा बागेश्वर के रसोई में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग पकड़ जाने से परिवार के लोगों और आस-पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था।
समय रहते हुए सूझबूझ का परिचय देते हुए मकान मलिक द्वारा जलते हुए गैस सिलेंडर को सुरक्षित खुले स्थान गेहूं के खेत में फेंक दिया था फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जलते हुए सिलेंडर में गीले कम्बल और मिट्टी, रेता, पानी डालकर आग को नियंत्रण किया तथा आग को पूर्ण रूप से को बुझाकर गैस सिलेंडर को सुरक्षित खुले स्थान पर रखा गया।
सिलेंडर की आग से मकान मलिक जगदीश राम उम्र 47 वर्ष आनंदी देवी पत्नी जगदीश राम उम्र 40 वर्ष तारा देवी पत्नी गोविन्द लाल, रूप देवी पत्नी अंकित कुमार उम्र 28 वर्ष प्रकृति पुत्री अंकित कुमार राहुल कुमार पुत्र नवीन राम उम्र 25 वर्ष जो आंशिक रूप से झुलस गए थे। जिन्हें तत्काल फायर यूनिट द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दौरान फायर स्टेशन इंचार्ज आईएफएम गणेश चंद्र द्वारा रसोईघर का निरीक्षण किया गया अग्निकांड से रसोईघर में रखा कुछ सामान जलकर खराब हो चुका था। फायर टीम में आईएफएम गणेश चंद्र चालक रमेश बंगारी, चालक जगदीश सिंह, हिमांशु पाठक, एफडब्लू हिना, पूजा, रीता राणा, काजल व अंजना सुप्याल शामिल थे।