उतराखंड में यहां महिला की हत्या करके अर्ध नग्न शव को बोरे में रखकर फरार हुए दंपति, पुलिस जुटी तलाश में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ जनपद हरिद्वार के लंढौरा इलाके में एक दंपती बोरे में एक महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार दंपती की तलाश शुरू कर रही है। महिला का शव खून से सना होने पर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के छात्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफतार।

पुलिस के मुताबिक लंढौरा में एक दंपती किराए पर कमरा लेकर पिछले चार महीने से रह रहा था। दंपती ठेला लगाकर सब्जी बेचने का काम कर रहा था। गुरुवार सुबह दंपती कमरा खाली कर सामान एक टेंपो में भर रहा था। इस बीच पड़ोस की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई। जिन्हें देखकर दंपती टेम्पो लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, अनियंत्रित कार जा समाई नदी किनारे, एक ब्यक्ति घायल एक ब्यक्ति लापता।

 मौके पर एक बोरा छूट गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मंगलौर सीओ बीएस चौहान, कोतवाली प्रभारी महेश जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर
पहुंचे और बोरा खुलवा कर देखा। जिसमें 50 वर्षीय महिला का शव
अर्धनग्न हालत में खून से सना मिला। महिला के शरीर पर चोट के
निशान भी मिले हैं। सीओ बीएस चौहान ने बताया कि शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार दंपती की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 सुबह-सुबह त्योहार के दिन उतराखंड में यहां फटा गैस सिलेंडर, 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

उन्होंने बताया कि दंपती बरेली के तहसील आंवला का रहने वाला है। शव एक दिन पुराना है। दंपती की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही दंपति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि जिस महिला का शव मिला है वह भीख मांगने का काम करती है। महिला को कई बार दंपति के पास भी देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *