रूद्रपुर/ दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज बस में हालत बिगड़ गयी आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अल्मोड़ा के ग्राम लाट निवासी 28 वर्षीय कुंदन राम पुत्र रमेश राम नोएडा में नौकरी करता था रक्षा बंधन के लिए वह कल दोपहर को दिल्ली से अल्मोड़ा के लिए जा रहा था। दिल्ली से वह यूपी रोडवेज की बस में सवार हुआ। रूद्रपुर पहुंचने से पहले बस में उसकी हालत खराब हो गयी। बस चालक ने रूद्रपुर पहुंचकर कोतवाली गेट पर बस रोक दी और पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एस एस आई अर्जुन गिरी गोस्वामी के अनुसार मृतक की जेब में मिले परिजनों के नंबरों पर सूचना दी गयी जिसके बाद मृतक का बड़ा भाई बहादुर राम समेत परिवार के अन्य लोग यहां पहुंच गये। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के दो बच्चे हैं। वह नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।