उपवा नैनीताल पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने होली मिलन में मचाया धूम, थिरके कदम, अबीर – गुलाल संग फूल बरसाकर खेली होली।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

होली मिलन समारोह UPWWA नैनीताल

उपवा नैनीताल पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने होली मिलन में मचाया धूम, थिरके कदम, अबीर – गुलाल संग फूल बरसाकर खेली होली।

पकवानों की खुशुबू, स्वांग में हँसी के ठहाके, नन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा के अभिनय में फूलों की होली खेल बॉधा समॉ

उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वैलफेयर एसोशिएसन (UPWWA) के तत्वाधान में दिनॉक- 03 मार्च 2023 को पुलिस लाईन नैनीताल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

बागेश्वर, हथकरघा हस्तशिल्प और लघु उधोग क्षेत्र में कार्यरत उधमीयो को किया जाएगा पुरस्कृत, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए चयनित।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 अकलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड एवं हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उपवा (धर्मपन्नी श्री पंकज भट्ट एस0एस0पी0 नैनीताल) की उपस्थिति में अबीर गुलाल एवं फूलों संग महिलाओं एवं बच्चों ने खूब होली खेली।

यह भी पढ़ें 👉 सब्जी के क्रेट में भरकर ला रहे थे गांजा, एसओजी/ANTF व सल्ट पुलिस ने, 10 लाख से अधिक कीमत का गांजा भरकर ले जा रहे, 02 तस्करों को किया गिरफ्तार।

कार्यक्रम में मा0 सांसद रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी एवं क्षेत्र की मा0 विधायक सरिताआर्या जी द्वारा भी अपनी गरीमामयी उपस्थिति एवं पुलिस परिवार को अपने वक्तव्य में होली की शुभकानाओं के साथ पुलिस का मनोबल ऊंचा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 सोमेश्वर पुलिस ने कार से बरामद की 14 पेटी अवैध शराब, तस्कर भी गिरफ्तार।

पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के साथ-साथ महिला पुलिस अधि0/कर्मचारियों ने भी मंच में अपनी प्रतिभा का सुन्दर प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
होली मिलन समारोह में पकवान की खुशबू, बैठकी होली होली की रंगत, स्वॉग से हॅसी के ठहाके, नृत्य में तालियों की गूॅज एवं नन्हें बच्चों की राधा-कृष्ण के अभिनय से कार्यक्रम में समॉ बॉध दिया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां खाई में समाई कार, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया घायल को।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हल्द्वानी एवं नैनीताल की बैठकी होली में हल्द्वानी की टीम द्वारा प्रथम स्थान, नैनीताल द्वारा द्वितीय स्थान तथा पकवान में जानकी भण्डारी द्वारा प्रथम, ममता नैयर द्वितीय एवं श्रीमती बीना टम्टा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में केएफसी व मैक डोनाल्ड की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगे 62 लाख रुपए।

डॉ0 अलकनन्दा अशोक महोदया द्वारा उत्साहवर्द्धन हेतु विजेताओं एवम सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ0 अलकनन्दा अशोक द्वारा अपने वक्तव्य में सभी को होली की शुभकामनाएँ देकर कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, उपवा लगातार आत्मनिर्भर बनने हेतु समय-समय पर कई प्रशिक्षण करा रही हैं सभी महिलाएं अधिक से अधिक प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा,डॉ प्रभाकर और यशोदा का शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयन

मुख्य अतिथि एवं सभी महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य से माहौल को और भी रंगीन कर दिया। सभी ने एक-दूसरे को होली पर्व की बधाई देते हुए साथ में इस पर्व में खुशियॉ बॉटी।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती विभा दिक्षित उपवा नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नैनीताल, प्रतिसार निरीक्षक भरगवन सिंह राणा, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉 अंकिता हत्याकांड, भर्ती घपला, व अडानी मुद्दे को लेकर, 13 मार्च को कांग्रेस करेगी भराड़ीसैंण में विधानसभा का घेराव।

संचालन शालिनी मेहता, उ0नि0 कुमकुम धानिक द्वारा किया गया।कार्यक्रम में नगर के सम्मानित महिलाएं एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवम क्षेत्राधिकारी की धर्मपत्नी सहित पुलिस परिवार की महिलायें एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *