इस दिन खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर श्रधालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में यहां अस्पताल में हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उसी अस्पताल में मृतक की पत्नी ने एक घंटे बाद दिया बच्चे को जन्म, पुलिस जुटी जांच में।

मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया। समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता कर कपाट खोलने के लिए तय मुहूर्त की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉नैनीताल जिले के बेतालघाट में भीषण सड़क दुघर्टना में 8 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल।

वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *