टिहरी/ दिल्ली से उत्तरकाशी के लिए जा रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिसके कारण चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा टिहरी मे हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस संख्या (यूके 07 पा036) उत्तरकाशी के लिए जा रही थी। नरेंद्रनगर के समीप बगड़धार में बस कुछ देरी के लिए रुकी इस बीच बस के यात्री उतर गए। परन्तु जैसे ही ड्राइवर ने बस दोबारा स्टार्ट की तो बस स्टार्ट नही हुई और ब्रेक फेल हो गए।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां देर रात तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव, बाईक सवार को रौंदा।
इस बीच बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर भागने लगी। इस बीच बस के पीछे खड़ी महिला सवारी चंखी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी भगवान सिंह, ग्राम कोटि रोल्यालु पोस्ट काफलवानी अनियंत्रित बस की चपेट में आ गई। महिला को आनन फानन उपचार लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।