ऋषिकेश/ फुटपाथ पर बनी लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें देर रात आग की भेंट चढ़ गयी। फुटकर सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग पक्की दुकानों तक नहीं पहुंची।
जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 1:45 बजे की है। स्थानीय लोगों ने फुटकर सब्जी मंडी की दुकानों में आग की लपटे उठती हुई देखी। मंजर देख तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पुलिस ने भी मौका मुआयना किया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों में दहशत बनी हुई है आग लगने का कारणों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। आग से दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचा है। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति का अनुमान है।