रुद्रप्रयाग/ जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त वाहन (वैगनआर, वाहन संख्या- UK13B 0654) में 2 व्यक्ति सवार थे जो कि तिलवाड़ा से मयाली के लिए जा रहे थे अचानक रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। एक व्यक्ति घायलावस्था में था जबकि दूसरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया तत्पश्चात दूसरे व्यक्ति के शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।