उतराखंड में यहां सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दबंगई छात्र को सरेआम जड़ा थप्पड़, पुलिस कप्तान ने एसआई को किया सस्पेंड।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ पौड़ी में चौकी इंचार्ज की दबगंई का मामला सामने आया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे लाईन हाज़िर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की, पुलिस प्रशासन अलर्ट पर।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौड़ी के बाजार चौकी इंचार्ज एसआई संजीव ममगाई द्वारा एक छात्र को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। घटना की जानकारी के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष सहित भारी संख्या में छात्र थाने पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा काटा।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को प्रशासन ने हटाया।

इसके बाद चौकी इंचार्ज संजीव ममगाई को लाइन हाजिर करके जांच शुरू की गई है। इस मामले में सीओ पौड़ी सदर अनुज कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया में युवक के साथ अभद्रता करते हुए उपनिरीक्षक द्वारा थप्पड़ मारने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लेकर उपनिरीक्षक को लाईन हाज़िर कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *