चमोली/ 14 गढ़वाल राइफल उत्तराखंड का एक और लाल अपने कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान शहीद हो गया। 14 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान उम्मेद सिंह नेगी लेह लदाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
चमोली जनपद के विकास खंड थराली के सुनला गांव निवासी उम्मेद सिंह वर्तमान में जम्मू कश्मीर के लैह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात थे जहां अचानक ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है जिसकी सूचना मंगलवार देर सायं उनके परिजनों को प्राप्त हुई है। जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके ग्रह क्षेत्र पिंडर घाटी में शोक की लहर छा गई।