लोहाघाट/ राजकीय पी जी कॉलेज लोहाघाट की भूगोल विभाग की नीलम जोशी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नीलम ने इस महाविद्यालय से एम.ए.प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। इससे पूर्व तीन बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। गत वर्ष उन्होंने दो बार इस परीक्षा को पास किया था।
नीलम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई एवं भूगोल विभाग के प्रभारी डा. लता कैड़ा, डा. सुमन पांडे, शोध छात्र नवीन राय और सचिन पान्डेय, रमेश चंद्र जोशी, रमेश भट्ट को दिया है। प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने नीलम को बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मालूम हो कि इससे पूर्व भूगोल विभाग के छात्र छात्राओं ने तीन गोल्ड मेडल, नैट एवं जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।