अल्मोड़ा/ कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बाटा चौक में रेड क्रॉस समिति और साईं निष्काम सेवा समिति के द्वारा आज सायं एक कार्यक्रम किया गया। शहीदों की स्मृति में देशभक्ति के गीत गाए गए और राष्ट्रगान के साथ मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल,साईं निष्काम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश धवन,आनंद सिंह बगड़वाल,जेसी दुर्गापाल, चंद्रमणि भट्ट,मोहन चंद्र कांडपाल,लीला बोरा,लता तिवारी,प्रीति बिष्ट,लता पांडे,राधा कृष्ण,मंजू पांडे,मीना नयाल,बीना नयाल,रघु तिवारी,नीलिमा भट्ट,पूनम पालीवाल,राकेश जायसवाल, रितेश पांडे, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकुर बोरा,गोपाल चम्याल,पंकज आदि उपस्थित रहे।