उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, होमगार्ड का एक जवान घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 नैनीताल/ जिले के रामनगर से ठाकुरद्वारा को जा रही कार टांडा मल्लू चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक होमगार्ड भी घायल हो गया। वहीं एक युवक कार से उतरकर मौके से ही फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बस ने 5 लोगों को रौंदा 3 लोगों की दर्दनाक मौत , बस में 30 यात्री थे सवार।

 कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि टांडा मल्लू चौराहे पर रात 2 बजे फोर्ड फिगो कार संख्या यूके-07एके-1738 तेज रफ्तार गति से डिवाइडर से टकरा गई। कार रामनगर से ठाकुरद्वारा को जा रही थी। हादसा होने के बाद एक युवक कार की पिछली सीट से उतरकर फरार हो गया था। जबकि अगली सीट पर बैठा युवक कार में फंस गया था जिसे फायर ब्रिगेड ने कटर से दरवाजों को काटकर बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लुटने की योजना बना रहे थे बैंक को, इससे पहले फंस गए बनने ही बुने जाल में, बैंक लुटने से पहले कर डाली दो हत्या।

कार में कुल चार युवक सवार थे जिनमें एक होमगार्ड भी है। कोतवाल के मुताबिक कार अब्दुल रहमान उर्फ भूरा पुत्र रहमत अली निवासी ठाकुरद्वारा चला रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। अगली सीट पर बैठे शाहरूख अली पुत्र मो. अली निवासी ठाकुरद्वारा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको हल्द्वानी उपचार के लिए भेजा गया है। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां अवैध खनन में पकड़े गए डंपर की चौकीदारी कर रहे होमगार्ड को किडनैप कर डंपर को ले उड़े खनन माफिया।

 कार की पिछली सीट पर होमगार्ड उस्मान अली पुत्र नन्हे शाह निवासी ठाकुरद्वारा और लोकेश पुत्र देवेंद्र निवासी रायपुर जसपुर बैठे हुए थे। हादसा होते ही लोकेश मौके से फरार हो गया जबकि घायल होमगार्ड को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। होमगार्ड उपचार के बाद अपने घर चला गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *