रानीखेत में तूफान ने मचाई तबाही भारी भरकम पेड़ गिरा, अधेड़ की दबकर मौत, 08 घायल, दो हालत गंभीर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ उर्स मेले में दोपहर के समय आए जबरदस्त आंधी—तूफान से अफरा—तफरी का माहौल कायम हो गया। तेज हवाओं के बीच कई दूकानों के टेंट उखड़ गए। वहीं, एक विशाल पेड़ गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भाजपा युवा मोर्चा नेता ने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या की।

उर्स मेले में तूफान से अफरा—तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रानीखेत में चल रहे उर्स मेले के बीच अचानक तेज आंधी—तूफान आने से असफरा—तफरी मच गई। धूल भरी आंधी के साथ कई दुकानों में लगे त्रिपाल उखड़ गए। लोग कुछ कर पाते इससे पहले एक विशाल पेड़ जोरदार आवाज के साथ मेलास्थल पर गिरा। जिसमें कई लोग दब गए।

यह भी पढ़ें 👉 बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। 08 लोग घायल हैं। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है। इन घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने आस-पास के जंगलों में 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढकर किया बैग सुपुर्द, बैग में थे 20,000 रुपये।

संजू देवन पुत्र रामचंद्र उम्र 48 वर्ष निवासी रामपुर मसवासी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। वही गंभीर रूप से घायलों में राजपाल, कमरुल खान, राजकुमार और नबी अहमद है। घायलों में 15 वर्षीय कृष्णा पुत्र रामसिंह निवासी बमसू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *