चंपावत को माडल जिला बनाने के लिए डीएम ने विशेषज्ञों के साथ की वर्चुअल रायसुमारी, के वी के को शसक्त बनाने के साथ यहां बनाया जायेगा मौन पालन प्रशिक्षण केंद्र ।
चंपावत को माडल जिला बनाने के लिए डीएम ने विशेषज्ञों के साथ की वर्चुअल रायसुमारी, के वी के को शसक्त बनाने के साथ यहां बनाया जायेगा मौन पालन प्रशिक्षण केंद्र ।
चंपावत/ जिले मैं बेमौसमी सब्जियों, फलोत्पादन,फूलो की खेती ,मौनपालन,मत्स्य पालन, मुर्गीपालन ,दुधारू पशुपालन, आदि के जरिए किसानों की तकदीर बदलने के लिए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा संवाद स्थापित किया गया। के वी के को अपनी कार्य संस्कृति से ऊंचे मुकाम पर पहुंचा चुके वर्तमान मैं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा ए के सिंह ने डीएम की पहल का स्वागत करते हुए कहा की यह किसानों व कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट के लिए अच्छे दिन लाने की सराहनीय पहल की गई है।
उन्होंने हाईटेक नर्सरी ,उन्नत बीजों के उत्पादन ,बेमौसमी सब्जियों फलोत्पादन पर अपने अनुभव साझा किए कहा हमें आलू के बीज फार्म समेत सभी फलों की जिला स्तर पर नर्सरी तैयार कर पॉलीहाउसों मैं टपक सिंचाई की व्यवस्था की जाए।