चंपावत को माडल जिला बनाने के लिए डीएम ने विशेषज्ञों के साथ की वर्चुअल रायसुमारी, के वी के को शसक्त बनाने के साथ यहां बनाया जायेगा मौन पालन प्रशिक्षण केंद्र ।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत पुष्कर सिंह बोहरा

चंपावत/  जिले मैं बेमौसमी सब्जियों, फलोत्पादन,फूलो की खेती ,मौनपालन,मत्स्य पालन, मुर्गीपालन ,दुधारू पशुपालन, आदि के जरिए किसानों की तकदीर बदलने के लिए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा संवाद स्थापित किया गया। के वी के को अपनी कार्य संस्कृति से ऊंचे मुकाम पर पहुंचा चुके वर्तमान मैं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा ए के सिंह ने डीएम की पहल का स्वागत करते हुए कहा की यह किसानों व कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट के लिए अच्छे दिन लाने की सराहनीय पहल की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, कुमाऊं में लंपी वायरस से सर्वाधिक नुकसान हुआ है चंपावत जिले को-एडी यूएस नगर से भेजी गई अतिरिक्त टीमें दुधारू पशुओं का अनिवार्य हुआ बीमा।

उन्होंने हाईटेक नर्सरी ,उन्नत बीजों के उत्पादन ,बेमौसमी सब्जियों फलोत्पादन पर अपने अनुभव साझा किए कहा हमें आलू के बीज फार्म समेत सभी फलों की जिला स्तर पर नर्सरी तैयार कर पॉलीहाउसों मैं टपक सिंचाई की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में 5 महीने में मारे गए 13 बाघ, आंकलन के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई मुख्यमंत्री।

मौन पालन विशेषज्ञ हरीश चंद्र तिवारी ने ज्योलिकोट की तर्ज पर लोहाघाट के वी के को मौनपालन प्रशिक्षण केंद्रस्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *