केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अपने पैतृक गांव द्वाराहाट जाते वक्त कुछ वक्त के लिए रुके रानीखेत, बेदखली के डर से परेशान नई बस्ती के लोगों ने मंत्री से लगाई गुहार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 रानीखेत/ मंगलवार शाम को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रानीखेत पहुंचे जहाँ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया स्वागत के बाद नई बस्ती निवासियों के साथ चौबटिया क्षेत्र के लोगों ने उन्हें ज्ञापन दिए। आज द्वाराहाट में अपने पैतृक गांव जाते वक्त अजय भट्ट कुछ देर के लिए छावनी परिषद् रानीखेत के कार्यलय में रुके।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली के इस लाल को उत्तर प्रदेश सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी।

जहाँ बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे। बार बार कैंट द्वारा नई बस्ती खाली करने के नोटिस से परेशान नई बस्ती के निवासियों ने सबसे पहले उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि देश की सभी छावनियों को नगर पालिका घोषित करने कि तैयारी चल रही हैं। इसलिए उन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में उधम उत्तराखंड में उधम सिंह नगर व नैनीताल के 12 अधिकारी विजिलेंस के रडार पर है, पढ़िए क्या है पूरा मामला। नगर व नैनीताल के 12 अधिकारी विजिलेंस के रडार पर है, पढ़िए क्या है पूरा मामला।

 वही सेना द्वारा बार बार रानीखेत चौबटिया मार्ग को आम जनता के लिए बंद करने का मामला भी उनके समक्ष रखा गया। ज्ञापन सौपते हुए पूर्व सभासद उमेश चंद्र पाठक ने कहा रानीखेत के मॉल रोड से रानीखेत शहर तक सेना के अनेक कार्यालय और बड़े अधिकारियों के बंगले मौजूद हैं। परन्तु इस रोड को सिक्योरिटी के नाम पर कभी बंद नहीं किया जाता जबकि झूला देवी मंदिर से चौबटिया तक अधिकांश जंगल का क्षेत्र हैं उसे बंद किया जाता हैं।

यह भी पढ़ें 👉 भू माफियाओं से साठ-गांठ के चलते उप निरीक्षक संजय बोरा को एसएसपी ने किया सस्पेंड।

जिससे आम जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अपने सम्बोधन में अजय भट्ट ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व के सभी देश आज भारत को सम्मान कि नज़रों से देखते हैं। मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों और नीतियों को कई देशों द्वारा अपने देशों में भी लागू किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यहां बाघिन के शावक को खॉ गया बाघ नजारा देख वनकर्मियों के उड़े होश।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छावनी परिषद् के अधिशाषी अधिकारी कुनाल रोहिला, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, नामित सदस्य मोहन नेगी, पूर्व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री नरेंद्र रौतेला पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत पूर्व नगर अध्यक्ष हंसा दत्त बवाड़ी, राजेंद्र सिंह जसवाल विनोद भार्गव रोहित शर्मा नामित सदस्य नगर पालिका चिलीयानौला मदन सिंह कुवार्बी, पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, भुवन पपनै, नीरज तिवारी, अजय चौहान, नगर महामंत्री भाजपा उमेश पंत, जगदीश अग्रवाल, शंकर दत्त बुधौली, शाकिर हुसैन, उमा रावत, भारती भगत, तनूजा साह, रेखा आर्य, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *