चमोली/ उच्च हिमालय में स्थित पंच केदार में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट विधि विधान पूर्वक आज ब्रह्म मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए है।
आज से पूरे गीष्मकाल तक के लिए हजारों श्रद्धालु भगवान के एकानन स्वरूप में विराजमान भगवान रुद्रनाथ के दर्शन कर पाएंगे।मुख्य पुजारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी का एकमात्र ऐसा शिव मन्दिर है
जहां भगवान शिव के मूखार बिंदु के दर्शन होते है ये मन्दिर गोपेश्वर जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पैदल दुर्गम चढ़ाई और बेहद ही विषम परिस्थितियां होने के बाद भी प्रत्येक वर्ष हजारों शिव भक्त भगवान रुद्रनाथ के एकानन दर्शनों को पहुंचते है।