उत्तराखंड में अधिकारी भ्रष्टाचारी तो है ही, अब चोरी भी करने लगे हैं, अपने ही कार्यालय से आबकारी अधिकारी ने चुराया ट्रैक्टर, पुलिस ने किया गिरफतार।

 उधमसिह नगर/ उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के आबकारी कार्यालय से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है। मामले का गजब खुलासा हुआ है। ट्रैक्टर को कोई चोर नहीं ले गया था बल्कि विभाग के सहायक आयुक्त ने दो पूर्व पीआरडी जवानों के साथ मिलकर खुद ही चोरी किया था। ट्रैक्टर सहित पुलिस ने सहायक आबकारी आयुक्त एवं एक पीआरडी जवानों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर उपचुनाव में पहले राउंड में कांग्रेस के बंसत कुमार को 754 बोटो की बढ़त।

जिला आबकारी आयुक्त अशोक मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गदरपुर क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से शराब माफिया तस्करी करके शराब ला रहे हैं। उनके निर्देश पर विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें हरियाणा ब्रांड की 100 पेटी शराब बरामद की थी एवं ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर विभाग के कार्यालय में खड़ा कर दिया था। जिसकी अदला बदली कर दी गई। जानकारी मिलते ही आबकारी आयुक्त अशोक मिश्रा ने पंतनगर पुलिस से संपर्क किया। उनकी तरफ से तहरीर भी गई थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चोरी का पूरा खेल सीसीटीवी में कैद हो गया था। इधर आबकारी विभाग से ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच रुद्रपुर की तेज तर्रार सीओ सिटी अनुषा को सौप दी। माना जा रहा था कि अवैध शराब के माफिया को बचाने के लिए यह पूरा खेल सहायक आबकारी आयुक्त ने खेला था। उसके जिले के अन्य शराब माफिया से भी गहरे संबंध बताए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां हुई बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, 6 लोग गंभीर घायल

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर बदली करने के कांड के मुख्य सूत्रधार सहायक आबकारी आयुक्त पन्नलाल शर्मा सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार। आबकारी विभाग के कार्यालय से चोरी ट्रैक्टर 48 घंटे में उधम सिंह नगर पुलिस ने बरामद कर लिया। सहायक आबकारी आयुक्त की मिलीभगत से ही बदला गया था ट्रैक्टर। ट्रैक्टर की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। पुलिस ने पन्नालाल शर्मा पुत्र श्री सुख्खन शर्मा सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन उधम सिंह नगर व पीआरडी जवान हरपेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाजपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *