बरेली/ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपनी पत्नी को पराये मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शाही थाना क्षेत्र के खियों के गोटिया गांव के समीप एक खेत में शनिवार देर रात 35 वर्षीय महिला का अधजला शव मिला था
महिला के मायके के लोगों ने उसके पति नेपाल सिंह पर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है पुलिस ने बताया कि इस मामले में सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार नेपाल सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज रिश्ते थे और शनिवार आधी रात को जब उसकी नींद टूटी तो उसे पत्नी घर पर नहीं मिली नेपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि तलाश करने पर उसने गांव के पास एक खेत में पड़े पराली में अपनी पत्नी को उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और इस बीच वह व्यक्ति तो भाग गया परन्तु उसकी पत्नी के उठने से पहले ही उसने पराली में आग लगा दी जिसमें झुलसकर उसकी मौत हो गई पुलिस ने महिला का अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।