बाराही धाम मैं होने वाले विश्व कल्याण महायज्ञ में शामिल होंगे मुख्यमंत्री राज्य के लोगों की सुख शांति व समृद्धि के लिए करेंगे अनुष्ठान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा

चंपावत/ बाराही धाम देवीधुरा में 20 से 24 जून तक आयोजित होने वाले विश्व कल्याण महायज्ञ में सीएम पुष्कर धामी भी शामिल होकर राज्य के लोगों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए अनुष्ठान करेंगे। बाराही मंदिर कमेटी के मुख्य संस्थापक लक्ष्मण लमगड़िया के अनुसार मुख्यमंत्री ने बाराही धाम में होने वाले वृहद धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, कुमाऊं में लंपी वायरस से सर्वाधिक नुकसान हुआ है चंपावत जिले को-एडी यूएस नगर से भेजी गई अतिरिक्त टीमें दुधारू पशुओं का अनिवार्य हुआ बीमा।

आईआरएएस हीरा बल्लभ जोशी एवं बाराही मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ ज्योतिर्मठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे। इस अवसर पर अमरकंटक तथा डोल आश्रम के संस्थापक स्वामी कल्याण दास जी, महाराष्ट्र के देवनाथ मठ के स्वामी जितेंद्र नाथ के अलावा कई विद्वान धर्माचार्य यहां आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में 5 महीने में मारे गए 13 बाघ, आंकलन के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई मुख्यमंत्री।

जगतगुरु जी यहां 19 जून को ही पहुंच जाएंगे। 20 से 24 जून तक यहां नित्य कथा प्रवचन, यज्ञ भंडारा तथा 11 विद्वान पुरोहितों द्वारा पाठ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *