देहरादून/ मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की गई। बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। हालांकि इस बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल और रेखा आर्या मौजूद रही। जबकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी और प्रेमचंद्र अग्रवाल विदेश दौरे पर है जिसके चलते वो बैठक में शामिल नहीं हुए।
ट्रांसपोर्ट विभाग – स्वैप नीति को राज्य की मंजूरी मिली, केंद्र के बाद अब राज्य ने भी इस नीति को अपनाया, केंद्र की शर्त पूरी करने पर राज्य को केंद्र से मिलेंगे 50 करोड़ रुपए।
उम्र पूरी करने वाले वाहन नहीं होंगे दोबारा रिन्यू।