रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग निर्माणाधीन रेल लाईन की सुरंग में रखें कैमिकल में लगी आग, SDRF व DDRF ने 44 मजदूरों को सुरक्षित निकाला बाहर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग/ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग के अंदर केमिकल में आग लग गई जिसके चलते मजदूरों में अफरा-तफरी मंच गई नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के किलोमीटर एक के शुरुआती हिस्से में कुछ रसायनिक पदार्थ रखा था।

यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री हल्द्वानी, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण का खामियाजा त्योहारों के सीजन भुगतना पड़ेगा उतराखंड में आने-जाने वाले यात्रियों को, डीजल बसों की दिल्ली में नो एंट्री।

जिसमें अचानक आग लग गई। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में आग लग गई। इस बीच सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने आग को बुझाया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसा रविवार रात लगभग 7:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के किलोमीटर एक के शुरुआती हिस्से में कुछ रसायनिक पदार्थ रखा था जिसमें अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें मित्र पुलिस के सिपाही को विजिलेंस की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।

वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु लपटें तेजी से बढ़ती गईं जिन पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लगभग आठ बजे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा। दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और वहां फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केमिकल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *