रुद्रप्रयाग, आंधी तुफान से भर-भरा कर गिरा पेड़, चपेट में आए स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ तेज आंधी और तूफान के चलते रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित गुलाबराय के समीप बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक भारी भरकर पेड़ गिर गया और पेड़ की चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया। भारी भरकम पेड़ से स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 अदालत ने घुसखोर राजस्व उप निरीक्षक को दी 3 वर्ष की कठोर कारावास की सजा, 25 हजार का लगा जुर्माना।

बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे रुद्रप्रयाग नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में तेज आंधी तूफान चला। इस बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबराय पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज आंधी से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इस पेड़ के साथ काफी मात्रा में पत्थर भी सड़क पर आ गए। इसी बीच वहां से गुजर रही एक एक्टिवा स्कूटी में सवार 40 वर्षीय गिरीश भट्ट निवासी कंडारा रुद्रप्रयाग पेड़ की चपेट में आ गया स्कूटी सवार सड़क से छटक कर खाई में गिर गया। हादसे को देखते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के जंगलों में लगी आग पर सुप्रीम कोर्ट हुई सख्त, मुख्य सचिव को किया तलब।

कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र रौतेला ने बताया कि भारी पेड़ गिरने से घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये व्यक्ति गुलाबराय से श्रीनगर की ओर जा रहा था। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *