रानीखेत/ आज दिनांक 07.07.2023 को चिलियानौला कक्ष 6 वृक्षारोपण क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तराखण्ड ज्योति शाह ने पौध रोपकर शुभारंभ किया गया।
स्थल में बांज, काफल, पदम, देवदार, तेजपात आदि पौधो का रोपण किया गया। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा,वन दरोगा संजय रावत, हरिहर सिंह वन वीट अधिकारी जगदीश सिंह, तुला सिंह, नवीन तिवारी, नन्दन सिंह,सुनीता रौतेला, चौकीदार उम्मेद सिंह तेज सिंह चालक हरीश कुमार,श्रमिक हेमंत कुमार भवानी प्रसाद,नगर पालिका परिषद चिलियानौला के सभासद नवल किशोर पाड़े व वन पचांयत सरपंच विशुवा शंकर जोशी उपस्थित रहें।