रानीखेत/ ताड़ीखेत विकासखण्ड के अंतर्गत सिलोर देवी पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि व रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया। 4.5 करोड़ रुपये से बन रही इस पेयजल योजना से 7 ग्राम पंचायतों के 22 गाँवों के हजारों ग्रामीण लाभ उठाएंगे।
इससे पहले विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों से जबरदस्त स्वागत किया। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ताडीखेत चंद्रशेखर ने कहा कि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों के साथ किया वादा निभाया है जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनका आभार व्यक्त करती है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश खाती ने कहा कि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों की अत्यंत आवश्यक मांग पूरी की है।
जिसके लिए क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करती है। अपने संबोधन में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा का समग्र विकास करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम रानीखेत सुनील जोशी, बिनसर भाजपा मंडल के अध्यक्ष राम सिंह रावत, रानीखेत नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, प्रदीप बिष्ट, सरिता पांडे, भावना बुधौड़ी, निर्मला आर्य, पुष्पा तिवारी, विकास नेगी, इंद्र सिंह, विजय सिंह, गिरधर सिंह, पुष्कर सिंह, सुंदर सिंह, दुर्गा सिंह, दिनेश आर्य, आनंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।