रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया सिलोर देवी पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास, 22 गांवों के हजारों लोगों को मिलेगा जल संकट से निजात।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

रानीखेत/ ताड़ीखेत विकासखण्ड के अंतर्गत सिलोर देवी पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्य अतिथि व रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया। 4.5 करोड़ रुपये से बन रही इस पेयजल योजना से 7 ग्राम पंचायतों के 22 गाँवों के हजारों ग्रामीण लाभ उठाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, एक अभियुक्त को नोयडा से पोक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार।

इससे पहले विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों से जबरदस्त स्वागत किया। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ताडीखेत चंद्रशेखर ने कहा कि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों के साथ किया वादा निभाया है जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनका आभार व्यक्त करती है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश खाती ने कहा कि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों की अत्यंत आवश्यक मांग पूरी की है।

यह भी पढ़ें 👉 भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते, आईजी कुमाऊं ने पर्वतीय मार्गों पर यातायात किया बंद।

जिसके लिए क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करती है। अपने संबोधन में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा का समग्र विकास करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, बड़ी खबर, देवाल के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री के नाम पर पैसे उघाई करने का है मामला।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम रानीखेत सुनील जोशी, बिनसर भाजपा मंडल के अध्यक्ष राम सिंह रावत, रानीखेत नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, प्रदीप बिष्ट, सरिता पांडे, भावना बुधौड़ी, निर्मला आर्य, पुष्पा तिवारी, विकास नेगी, इंद्र सिंह, विजय सिंह, गिरधर सिंह, पुष्कर सिंह, सुंदर सिंह, दुर्गा सिंह, दिनेश आर्य, आनंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *