पौड़ी, श्रीनगर में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने दो संगे भाईयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

श्रीनगर/ कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने बलत्कार के आरोप में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दो आरोपी भाईयों को उनके घर श्रीकोट से गिरफ्तार किया है। बीते 20 फरवरी को नाबालिग के पिता ने नामजद कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में 26 व 27 को बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट।

नाबालिक किशोरी ने अपने ही रिश्तेदार पर खुद के साथ बलात्कार
करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद नाबालिग किशोरी ने सरकारी अस्पताल में एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

यह भी पढ़ें 👉 हरक सिंह की बड़ी मुश्किलें, इंडी ने हरक सिंह और उनकी बहु अनुकृति को भेजा समन।

सतबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने संतोष कुमार व उसके भाई वासुदेव कुमार को उनके घर श्रीकोट से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भाईयों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी, सुरेंद्र सिंह, मनमोहन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *