हल्द्वानी, वनभूलपुरा में गर्भवती महिला को लाठी, डन्डो, व पथराव करके घायल करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ दिनांक 03.07.2023 को वादी राजेन्द्र मौर्या पुत्र सियाराम मौर्या निवासी – गौजाजाली उत्तर थाना- नभूलपुरा जिला- नैनीताल ने उपस्थित थाना आकर एक का तहरीर बावत दिनांक 03.07.2023 को आरोपी शान उर्फ इमरान उसके पिता व भाई एव पत्नी द्वारा लाठी डण्डो सरिया से लैस होकर एकराय होकर वादी के परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज व पथराव अभद्रता मारपीट करने के विषय में तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत >> मुख्यमंत्री के आदर्श जनपद में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने पत्नी के दम पर अधिकारी को घर में घुसकर जड़ा थप्पड़।

तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0एफआईआर नं0 182/2023 धारा-147/148/149/323/354/354 (b)/395/504 भादवि बनाम शानू उर्फ इमरान व अन्य 20 से 30 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस कार्यवाही

दिनांक 05.07.2023 को विवेचक उ0नि० मनोज कुमार यादव मय हमराही उ0नि0 संजीत कुमार राठौड मयं कानि0 हरीश रावत व ० मो0 अतहर, कानि0 रिजवान अली मय वाहन सरकारी चालक हेड कानि0 सुखपाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य संकलन व वादी व मजरूबों के बयान अंकित किये गये एवं विडियो फुटेज के आधार पर नामजद इमरान के अलावा प्रकाश में आये अभियुक्तगण आरोपी इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना बनभूलपुरा वर्ष, आरोपी तोसिफ* पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, *आरोपी शान पुत्र कय्यूम खान उर्फ गुड्डू नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष, आरोपी अती मलिक पुत्र मोबीन मतिक नि० इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड न0 31 थाना वनभूतपुराउम्र 19 वर्ष को बिष्णु बिहार वाली गली से गोल्डन फर्नीचर वाली लाईन थाना-बनभूलपुरा, जिला- नैनीताल से अन्तर्गत धारा 147/148/149/323/354/354 (ख) / 307/504 भादवि में गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तगणों की तलाश व दबिश हेतु टीमें गठित की गयी हैं। अभियुक्तगणों को समय से मा न्या० के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉 क्या हमारे गणित पढ़ने और पढ़ाने का ढंग गलत है ? : चन्दन घुघत्याल, पढ़िए विस्तार में।

1- अभियुक्त इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना वनभूलपुरा उम्र 36 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

Fir NO.-372 /2021. धारा 420/506 आईपीसी थानाबनभूलपुरा

03- FIR NO.-373/2021, धारा-420/504 आईपीसी थाना वनभूलपुरा
अभियुक्त तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का वर्गीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

01-FIR NO.-68/2015 धारा 147/149/323/506 आईपीसी
थाना बनभूलपुरा

02- FIR NO.-309/2022 धारा-307/323/506 आईपीसी थाना बनभूलपुरा

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी 2. उ0नि0 मनोज कुमार यादव

3- उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़

4- कानि0 हरीश रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *