पिथौरागढ़, अनियंत्रित होकर कार समाईं 50 मीटर नीचे खेतों में, एक ब्यक्ति की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दुसरा गंभीर रूप से घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ जिले के तहसील गणाई गंगोली अंतर्गत खिरमाण्डे सेराघाट मोटर मार्ग पर नैनी के नजदीक एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति इस घटना में भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर।

मृतक की पहचान इंद्र लाल पुत्र देवराम उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम नैनी मदनिया तहसील गंणाई गंगोली के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना में मनोज कुमार पुत्र मोहनराम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कुंदनपुर तहसील गंगोलीहाट घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉 फौजी की विधवा को शादी का झांसा देकर, उसकी अस्मत को लुटता रहा उतराखंड पुलिस का दरोगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शाम लगभग 4:45 बजे तहसील गणाई गंगोली अंतर्गत सिरमंडे सेराघाट मोटर मार्ग पर हुई जहां एक कार संख्या यूके 04 टीबी 2481 ग्राम नैनी से सेराघाट की ओर जा रही थी वह नैनी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से लगभग 50 मीटर नीचे खेतों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने घर-घर जाकर जनता संवाद करतें हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी।

इस घटना में इंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुलिस ने दूसरे घायल व्यक्ति को किसी प्रकार से बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस घटना किस तरह से हुई उसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *