पौड़ी, शादी समारोह में जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर समाई 200 मीटर गहरी खाई में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 पौड़ी/ आज दिनाँक 16 जनवरी को पुलिस चौकी सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि गुमखाल से सतपुली की ओर लगभग 01 किमी आगे एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी के साथ बलपूर्वक किया दुष्कर्म।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां कार व डंपर की आमने-सामने की भीषण टक्कर से डॉक्टर की दर्दनाक मौत।

 एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कार में सवार 3 लोगों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुचाया तथा प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

उक्त वैगन आर कार (DL 3C BU 3488) में सवार 3 लोग दिल्ली से पौड़ी एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे इसी दौरान गुमखाल से आगे एक बैंड पर कार अनियंत्रित होने से ये हादसा हो गया।

घायलों का विवरण

1- विनोद शर्मा पुत्र श्री शांति लाल, निवासी- रामपानी, जिला- गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश।

2- दीवान सिंह रावत पुत्र श्री पतम सिंह, निवासी-
[16/01, 12:00 pm] न्यूज़ 13 उत्तर-प्रदेश/उत्तराखंड: तरला एडा, पौड़ी।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री ने बढ़ते गुलदार के हमलों पर जताई चिंता, लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के अधिकारियों पर होगी गंभीर कारवाही।

3. अवतार सिंह रावत पुत्र श्री कृपाल सिंह, निवासी- पौड़ी।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम का विवरण

1. HC महावीर सिंह

2. CT मुकेश रावत

3. CT रमेश रावत

4. पेरामेडिक्स अनूप रावत

5. उपनल चालक मनदीप बर्थवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *