अब यहां पशु चराने गए युवक पर किया बाघ ने हमला, युवक के भाई ने बमुश्किल बचाई जान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ यहां पशु को चराने गए यवक पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना के दौरान युवक का बड़ा भाई भी मौके पर मौजूद था। भाई की चीखने की आवाज सुनकर उसके बड़े भाई ने शोर मचाया। जिसके बाद बाघ युवक को छोड़कर भाग गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 30 हजार की रिश्र्वत ले रहा उतराखंड पुलिस का दरोगा विजिलेंस की टीम को देखकर हुआ फरार साथी पीआरडी जवान गिरफ्तार।

घटना हरिद्वार के नलोवाला क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम उम्र 18 वर्ष पुत्र बशीर अपने बड़े भाई दिलशाद के साथ भैंस चराने के लिए श्यामपुर रेंज के जंगल गया हुआ था। इस बीच बाघ ने आजम पर हमला कर दिया। आजम के भाई ने जैसे ही शोर मचाना शुरु किया। बाघ जंगल की तरह भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में हिस्ट्रीशीटर के आरोप पर दरोगा सहित 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज।

 दिलशाद ने हमले की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घायल युवक को हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *