नैनीताल हाईकोर्ट ने पीसीसीएफ विनोद सिंघल को लगाई जमकर फटकार, इन डीएफओ के खिलाफ कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ हाईकोर्ट ने पी.सी.सी.एफ विनोद सिंघल को फटकार लगाई है डेप्युटी रेंजरों को रेंज चार्ज देने वाले डीएफओ व उच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसा नही करने पर 15 जून को पुनः पी सी सी एफ को व्यक्तिगत पेशी के लिए बुलाया गया है।वन क्षेत्राधिकारी संघ उत्तराखंड द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए आज मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश आलोक वर्मा के खंडपीठ में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए पीसीसीएफ विनोद सिंघल को फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, बर्फबारी, बारिश व कड़ाके की ठंड के बीच, श्रधालुओं के दर्शनार्थ खुले भू बैकुंठ धाम के कपाट, अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु।

गौरतलब है कि पूर्व में दिसंबर में संघ की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि डेप्युटी रेंजरों को रेंज का चार्ज दिया जा रहा है और रेंज अधिकारियों को रेंज चार्ज से वंचित रखा जा रहा है। इस मामले में पूर्व में उच्च न्यायालय की खंडपीठ पहले ही कह चुकी है कि डेप्युटी रेंजरों को रेंज का चार्ज नहीं दिया जा सकता और रेंज चार्ज देने वाले अधिकारियों के विरुद्व कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन वन विभाग द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। जवाब देने का समय मिलने के बावजूद जब विभाग ने कोई जवाब पेश नहीं किया तो न्यायालय ने पीसीसीएफ विनोद सिंघल को व्यक्तिगत पेशी के लिए इससे पहले 23 मार्च को कोर्ट बुलाया था।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई गर्भवती की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाएं गंभीर आरोप।

मार्च में कोर्ट में पेश हुए विनोद सिंघल ने कहा था की दो डेप्युटी रेंजर अभी भी रेंज का चार्ज लिए बैठे हैं। उन्होंने अपने शपथपत्र में कहा था कि एक को चार्ज माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में दिया गया है।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिजय नेगी की ओर से माननीय उच्च न्यायालय का वह आदेश कोर्ट को दिखाया गया था जिसमें यह स्पष्ट था कि उच्च न्यायालय ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया था कि उस डेप्युटी रेंजर को रेंज चार्ज दिया जाए। इसपर विनोद सिंघल ने भी अपनी गलती मानी थी और न्यायालय से माफी भी मांगी थी। आज पुनः पेश हुए सिंघल से जब माननीय उच्च न्यायालय ने पूछा की उनके द्वारा उन अधिकारियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 रामनगर, कोसी रेंज में सीताबनी मार्ग पर पर्यटकों के वाहन पर झपटी बाघिन, दो जोन बंद।

जिन्होंने डेप्युटी रेंज ऑफिसर को रेंज ऑफिसर के पद का चार्ज दिया है तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 2017 से वे पीसीसीएफ नही हैं बल्कि वे पीसीसीएफ 2022 में ही बने हैं और 23 मार्च के कोर्ट के आर्डर के बाद उन्होंने ऐसे अफसरों को चिन्हित करने के लिए एक समिति बनाई है।इस पर माननीय उच्च न्यायालय ने सिंघल से पूछा की वह एक स्पष्ट समय सीमा बताएं जब वह समिति की कार्यवाही कोर्ट में दाखिल कर पाएंगे। इस पर सिंघल बोले कि वे दो सप्ताह में समिति की कार्यवाही को पूरी कर लेंगे। इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि उनके आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉 रामनगर, चलती बाईक पर हमला करके बाघ ने बुजुर्ग महिला को किया गंभीर रूप से घायल।

पूरे मामले पर एक गंभीर शपथपत्र दाखिल करने की नसीहत कोर्ट ने पीसीसीएफ विनोद सिंघल को दी। कोर्ट ने कहा कि अगर तीन सप्ताह में पीसीसी एफ द्वारा आदेशों का अनुपालन नहीं किया जाता तो कोर्ट में उनको पुनः व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। याचिकाकर्ता से भी अगली तिथि तक प्रति शपथपत्र पेश करने के लिए आदेश किया गया और मामले को 15 जून के लिए चिन्हित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *