मांगोली में तीन बजे रात भारी बारिश के चलते थान सिंह की गौशाला पर तेज़ आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे गौशाला में आग लग गयी और गौशाला में बंधी दोनों दुधारू गायों के साथ ही गौशाला जलकर राख हो गयी।
शोर सुनकर पडोसी तारा सिंह, लक्ष्य सिंह,हयात सिंह- प्रेम सिंह दिवान सिंह, प्रेम सिंह आदि लोग इक्कठा हो गए और आननफानन में आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक थान सिंह की दो दुधारू गायों के साथ गौशाला जलकर राख हो गयी। हलांकि कुछ लोगो का कहना है
की आग लगने का कारण अभी संदिग्ध है थान सिंह का कहना की उनकी आजीविका गायों के दूध पर ही निर्भर थी। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। हलांकि कुछ लोगो का कहना है की आग लगने का कारण अभी संदिग्ध है।