कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में यहां आकाशीय बिजली का कहर, दो दुधारू गायों के साथ गौशाला भी हुई जलकर राख।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ शहर के मांगोली इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो दुधारू गायों के साथ ही गौशाला भी जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, राज्य में 449 सड़कें पड़ी है बंद।

मांगोली में तीन बजे रात भारी बारिश के चलते थान सिंह की गौशाला पर तेज़ आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी जिससे गौशाला में आग लग गयी और गौशाला में बंधी दोनों दुधारू गायों के साथ ही गौशाला जलकर राख हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ >> लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के चलते स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के लिए जानलेवा बनी किमाणा की सड़क।

शोर सुनकर पडोसी तारा सिंह, लक्ष्य सिंह,हयात सिंह- प्रेम सिंह दिवान सिंह, प्रेम सिंह आदि लोग इक्कठा हो गए और आननफानन में आग बुझाने में  जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक थान सिंह की दो दुधारू गायों के साथ गौशाला जलकर राख हो गयी। हलांकि कुछ लोगो का कहना है

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एक्सरे कराने पहुंची महिला की सोने की चेन चोरी,सीसीटीवी पर दिखा चोर।

की आग लगने का कारण अभी संदिग्ध है थान सिंह का कहना की उनकी आजीविका गायों के दूध पर ही निर्भर थी। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। हलांकि कुछ लोगो का कहना है की आग लगने का कारण अभी संदिग्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *