न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली
चमोली/ शुक्रवार को जनपद में झारखंड के मा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्रीविशाल की विधिवत पूजा अर्चना की इस अवसर पर उन्होंने कहा की उत्तराखंड की इस पावन धरती पर आज बद्रीनाथ के दर्शन
लाभ प्राप्त हुए उन्होंने कहा यहां का दृश्य बहुत ही मनोरम, मनभावन है यहां आकर बहुत ही आनंद की अनुभूति हुयी इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य के साथ साथ देश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।
यह भी पढ़ें 👉 अंकिता के हत्यारे दरिंदों को कोर्ट ने सुनवाई आजीवन कारावास की सज़ा।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश में ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व में देवस्थली के रूप में जाना जाता है आज मुझे यहां आकर दर्शन करने के पश्चात सुकून और प्रकृति के करीब होने का एहसास हुआ। उन्होंने देश विदेश से आ रहें पर्यटको को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार की सराहना भी की।