चण्डीगढ़ से रुद्रप्रयाग जा रही इनोवा कार हुई टिहरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त एसडीआरएफ ने घायलों को किया रेस्क्यू।।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी

टिहरी/ शनिवार को खाडखाला थाना नई टिहरी क्षेत्र में एक इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर खाई (लगभग 25-30 मी०) में गिर गई । इस सूचना पर टिहरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की सहायता से खाई में गिरे व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। कार में पांच व्यक्ति सवार थे जिनको हल्की चोट आई थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, 26 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर।

जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया। कार सवार व्यक्तियों से मालूमात की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग आज चन्डीगढ से रूद्रयाग जा रहे थे।ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जिस कारण वाहन पलट गया था।

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग ने यहां चस्पा किया अतिक्रमण हटाने का नोटिस, दुकानदारों व कालोनी वालों में मचा हड़कंप, पहुंचे विधायक की शरण में।

वाहन सवार पांचों व्यक्ति सकुशल हैं।चोटिलों मे स्वरूप सिंह चौहान उम्र 53 वर्ष, माला देवी उम्र 45 वर्ष, राजवीर सिंह उम्र 18 वर्ष, साहिल उम्र 16 वर्ष, ड्राइवर हेमल सिंह उम्र 32 वर्ष शामिल थे. सभी निवासी सेक्टर 41A चण्डीगढ के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *