टिहरी/ शनिवार को खाडखाला थाना नई टिहरी क्षेत्र में एक इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर खाई (लगभग 25-30 मी०) में गिर गई । इस सूचना पर टिहरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की सहायता से खाई में गिरे व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। कार में पांच व्यक्ति सवार थे जिनको हल्की चोट आई थी।
जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया। कार सवार व्यक्तियों से मालूमात की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग आज चन्डीगढ से रूद्रयाग जा रहे थे।ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जिस कारण वाहन पलट गया था।
वाहन सवार पांचों व्यक्ति सकुशल हैं।चोटिलों मे स्वरूप सिंह चौहान उम्र 53 वर्ष, माला देवी उम्र 45 वर्ष, राजवीर सिंह उम्र 18 वर्ष, साहिल उम्र 16 वर्ष, ड्राइवर हेमल सिंह उम्र 32 वर्ष शामिल थे. सभी निवासी सेक्टर 41A चण्डीगढ के हैं।