ऊधमसिंहनगर/ 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया जिसके बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।
मामला ऊधमसिंह नगर के काशीपुर के जसपुर के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या का मामला सामने आने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि बच्ची गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिली ऐसे में परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल जसपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी दोपहर को घर से एक धार्मिक स्थल पर प्रसाद लेने के लिए गई थी लेकिन वह प्रसाद लेकर चार बजे तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी वक्त किसी ग्रामीण ने गन्ने के खेत में एक शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उधर किशोरी की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पहले अस्पताल से शव नहीं उठने दिया। फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। विधायक आदेश चौहान समेत अन्य नेताओं के मनाने पर लगभग डेढ़ घंटे के बाद ग्रामीणों ने शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिला है। हत्या की गई है दुष्कर्म की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी