रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में मांओं की गोद सूनी कर रहे हैं गुलदार, अब यहां दादी को गोद से 3 वर्ष की मासूम को उठा ले गया गुलदार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

 रूद्रप्रयाग/ जिले के बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में गुलदार एक 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस बीच घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला बोल दिया और दादी के सामने गुलदार बच्ची को उठा ले गया। शोर गुल करने पर गुलदार बच्ची को 100 मीटर की दूरी पर छोड़कर भाग गया था परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां 10 वर्षीय बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से बचाई अपनी व अपने भाई की जान।

शाम को लगभग 6:00 बजे के आस पास की बात है बच्ची अपनी दादी के साथ अपने आंगन में थी तभी गुलदार ने बच्ची को अपना निवाला बना दिया जो कि मात्र 3 साल की थी पिता का नाम विनोद कोहली है जो ग्राम गहड़ के निवासि हैं।

 गुरुवार को बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में सायं के लगभग 6 बजे विनोद कोहली की 3 साल की बच्ची मिस्टी अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खेल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, उत्तराखंड की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ गई ताड़ीखेत विकास खंड की पोखरी गांव की 28 वर्षीय गर्भवती प्रेमा।

इस बीच घात लगाये गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। गुलदार के बच्ची को आंगन से उठाने के बाद दादी जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर मचने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर आए। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार की ढूंढ खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *