लोहाघाट/ जीआईसी बापरू में खंड स्तरीय जी20 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रधानाचार्य राजेन्द्र गड़कोटी की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पूरे विकासखंड में आयोजित तीन प्रतियोगिताओं में से दो प्रतियोगिताओं में बापरू की दसवीं की छात्रा कविता बोहरा ने चित्रकला में तथा कक्षा 9 की छात्रा दिया फर्त्याल ने वाद विवाद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। प्रधानाचार्य श्री गड़कोटी द्वारा दोनों छात्राओं तथा मार्गदर्शक शिक्षक श्री उपाध्याय को सम्मानित किया।