देहरादून/ देर रात लगभग 11:00 बजे डोईवाला में स्थित भनियावाला में एक अंग्रेजी शराब की दुकान समेत दो दुकाने जलकर राख हो गई आग का विकराल रूप देख क्षेत्र में जबरदस्त अफरा तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी मुताबिक डोईवाला स्थित भनियावाला रोड पर जयसवाल रेस्टोरेंट में किचन में गैस लीकेज होने की वजह से आग लग गई थी कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की परन्तु वे नाकामयाब रहे और धीरे धीरे आग रेस्टोरेंट से बढ़कर बगल वाली दुकान में भी पहुंच गई और उनमें भी धीरे-धीरे आग लगने लगी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और अग्निश्म दल को दी गई।