न्यूज़ 13 ब्यूरो/ बिहार के मधुबनी जिले में जिलाधिकारी की गाड़ी से कुचलने से तीन की दर्दनाक मौत हो गयी है। इन मौतों के बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंमामा कर रहे हैं वहीं स्थानीय थाने के साथ ही जिले के एसपी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हैं। स्थानीय ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि आज सुबह फुलवारी टोला के समीप मधेपुरा में जिलाधिकारी की गाड़ी की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
इनमें एक महिला, एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इनोवा गाड़ी में जिलाधिकारी थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 57 को जाम कर दिया है। सूचना पाकर मधुबनी के एसपी सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुई। मंगलवार सुबह तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। जिनमें से तीन की मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। और घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि यह गाड़ी मधेपुरा मधेपुरा के जिलाधिकारी की है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं एक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि मधेपुरा के जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीना बीते कई दिनों से छुट्टी पर थें और पटना से मधेपुरा की ओर जा रहे थें। तेज रफ्तार से जा रही उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई लोग गाड़ी की चपेट में आ गये। इसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे डीएमसीएच भेजा गया है।