उधमसिंहनगर/ मुख्यमंत्री के निर्देश पर घूसखोर क्लर्क को ससपेंड करके जांच बैठाई गई है।CCTV में 2 हजार रूपये घूस लेते कैद गदरपुर नगरपालिका का क्लर्क शिव प्रसाद गुप्ता को मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर आज मुअत्तल कर एसडीएम ऑफिस से सम्बद्ध कर दिया गया।
बाजपुर के रहने वाले भूपेन्द्र सिंह पन्नू से ऋण कराने की एवज में 2000 रूपये की घूस शिव प्रकाश ने ली थी। ये मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था।
इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री न सिर्फ बेहद खफा हुए बल्कि उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। इसके बाद नगर पालिका के अध्यक्ष गुलाम गौस ने आज शिव प्रकाश को निलंबित कर दिया।