उतराखंड में यहां मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद घुसखोर क्लर्क को किया गया सस्पेंड।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ मुख्यमंत्री के निर्देश पर घूसखोर क्लर्क को ससपेंड करके जांच बैठाई गई है।CCTV में 2 हजार रूपये घूस लेते कैद गदरपुर नगरपालिका का क्लर्क शिव प्रसाद गुप्ता को मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर आज मुअत्तल कर एसडीएम ऑफिस से सम्बद्ध कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 पिछले 24 घंटों से केदारनाथ में हो रही है जबरदस्त बर्फबारी, बर्फ से पूरी तरह ढका हेलीपैड, पुलिस ने श्रद्धालुओं से की अपील।

बाजपुर के रहने वाले भूपेन्द्र सिंह पन्नू से ऋण कराने की एवज में 2000 रूपये की घूस शिव प्रकाश ने ली थी। ये मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था।

इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री न सिर्फ बेहद खफा हुए बल्कि उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। इसके बाद नगर पालिका के अध्यक्ष गुलाम गौस ने आज शिव प्रकाश को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 थप्पड़ बाज कैबिनेट मंत्री, गनर व मंत्री के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज।

उन्होंने घूसखोरी को बेहद गंभीर करार देते हुए भविष्य में बड़ा दंड देने की सम्भावना से इनकार भी नहीं किया। लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *